logo

पंजाब में नया गांव में रंजीत उप्पल के प्रयासों से बन रहा पुल का निर्माण

जिला अध्यक्ष रंजीत उप्पल के प्रयासों से पंजाब नयागांव से दून क्षेत्र मार्ग पर पुल निर्माण का शुभारंभ हुआ

पंजाब नयागांव से काने का बाड़ा, टांडा करोर, प्रेमपुरा, खेड़ा, बसोला का यह मार्ग नदी पर पल न होने के चलते बेहद दुर्गम बन चुका था। बारिश के मौसम में तो यहां हालात बद से बदतर हो जाते थे, और कई गांव का संपर्क मुख्य मार्ग से टूट जाता था। इसको लेकर दून क्षेत्र वासी काफी परेशान थे। क्योंकि अक्सर यहां के लोग चंडीगढ़ पीजीआई जाने के लिए इस मार्ग का इस्तेमाल करते हैं। इसको लेकर दून क्षेत्र वासियों ने आम आदमी पार्टी के पंचकुला जिला अध्यक्ष रंजीत उप्पल से मुलाकात कर अपनी समस्या से अवगत करवाया और कहा कि आम आदमी पार्टी की पंजाब में सरकार है और आपके हस्तक्षेप से हमारी एक बहुत बड़ी समस्या का हल हो सकता है। रंजीत उप्पल ने उन्हें आश्वासन दिया था कि इसके समाधान के लिए जरूर प्रयास करेंगे। इसी समस्या को लेकर रंजीत उप्पल पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ,स्थानीय विधायक एवं मंत्री अनमोल गगन मान और पीडब्ल्यूडी मंत्री ईटीओ हरभजन सिंह से मिले और इस समस्या के बारे में विस्तृत चर्चा की। उनकी इस अपील को पंजाब सरकार ने संज्ञान में लिया और कार्यवाही करते हुए टीम को सर्वे के लिए भेजा ।सर्वे रिपोर्ट आने के बाद तुरंत ही कार्यवाही करते हुए उन्होंने नयागांव का काने का बाड़ा ,टांडा करोर, प्रेमपुरा गांव के अंतर्गत पड़ने वाले पुलों का निर्माण की आधारशिला, स्थानीय विधायक एवं मंत्री अनमोल गगन मान ने रखी। इसको लेकर दून क्षेत्र वासियों में और खरड़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पंजाब के गांव वासियों में बेहद खुशी है। जानकारी देते हुए रंजीत उप्पल ने बताया कि आम आदमी पार्टी की सरकार लोगों की समस्या का हल करने के लिए बनी है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के मुख्यमंत्री भगवंत मान जनता की समस्या को लेकर हल करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।उन्होंने फौरन ही संज्ञान में लेकर इस समस्या को दूर करने का दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य के टेंडर दे दिए गए हैं ।बहुत जल्द ही कार्य शुरू होगा और इन पुलों का निर्माण समय अनुसार पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने कहा अब बरसात के मौसम में लोगों को आने-जाने कोई भी समस्या नहीं रहेगी। बच्चे स्कूलों में सही वक्त पर पहुंच पाएंगे । बीमारों को लाने ले जाने में जो असुविधा होती है अब जल्द ही उसका भी हल हो जाएगा । रंजीत उप्पल ने कहा कि पंजाब में पहले जो सरकारें रही हैं उन्होंने इस और कोई विशेष ध्यान नहीं दिया,क्योंकि उनको जनता के मुद्दों, जनता की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है।
उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी ही एक ऐसा राजनीतिक दल है जो जनता की समस्याओं के आधार पर नीतियां बनाकर काम करते हैं। हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी और जनता के हित के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। इस वार्ता के दौरान गुरचरण सिंह करणपुर, सतनाम सिंह सरपंच, तरसेम चौधरी ज्योति चौहान मौजूद रहे।

9
647 views